देहरादून : श्री काशी विश्वनाथ सेवा मंडल उत्तरकाशी के तत्वावधान में और सौम्यकाशी रोटरी क्लब, उत्तरकाशी के सहयोग से काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मुफ्त न्यूरोलॉजी परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया। साथ ही उन्हें मुफ्त में दवा भी वितरित की। :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 788. https://thegrandviewresort.in/https://thegrandviewresort.in/