- देहरादून : उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब की यात्रा में आए पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की बस रात को अनियंत्रित होकर चमोली के गोविंदघाट क्षेत्र में बिजली के खंभे से टकरा गई। बस में 15 तीर्थयात्री थे। सूचना मिलने पर गोविन्दघाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ऊर्जा निगम से बिजली की लाइन को बंद करवाकर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद दो मशीनों की सहायता से बस को सड़क तक पहुंचाया गया।