विश्व कप क्रिकेट मैच में पाकिस्तान श्रीलंका के बीच चल रहे मैच में चल रहा था सट्टा, गिरोह के दो साथी पकड़े

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

देहरादून: वर्तमान में भारत में चल रहे विश्व कप क्रिकेट मैच में भले ही भारत को छोड़ अन्य टीमों के मुकाबलों में मैदान में सीटें खाली चल रही हैं, लेकिन बाहर सट्टेबाज जमकर सट्टा लगा रहे हैं। सट्टा लगवाने वाले एक गिरोह को बेनकाब करते हुए देहरादून की रायपुर थाना पुलिस ने दो साथियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक वेबसाइट के माध्यम से किसी अन्य बुकी से काइन खरीदकर सट्टा लगवाते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से सट्टा लगाने में इस्तेमाल किए जा रहे तीन मोबाइल फोन व चार हजार रुपये बरामद किए हैं। उनके खाते में सट्टा खिलवाने के लिए जमा पौने दो लाख रुपये फ्रीज करवाए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में आनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है। इनकी पहचान इरशाद खान निवासी भगत सिंह कालोनी अधोईवाला और सलीम निवासी लास्ट इंदर रोड़ पूरण बस्ती थाना रायपुर के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों पार्टनर हैं और मोबाइल फोन से गो एक्सचेंज की साइट पर जाकर सट्टा खिलवाते हैं। दोनों बुकी हैं और लोगो से रुपये लेकर सट्टा लगवाते हैं। उन्होंने गो एक्सचेंज की आईडी एवं लिंक शैलेंद्र नाम के व्यक्ति से आनलाइन ली है। वह शैलेंद्र को फोन कर अपनी गो एक्सचेंज की आइडी पर काइन डलवाते हैं। 25 हजार रुपये में उन्हें एक लाख प्वाइंट मिलते है। यह काइन वह आगे लोगों को आनलाइन बेचकर लाभ कमाते है। हारने या जीतने पर भी उन्हें कमीशन मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *