देहरादून : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की में महिला से छेड़छाड़ की बात सामने आई है। मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड का है। बताया जा रहा है कि कार सवार तीन दबंगों ने अधिवक्ता की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की और फरार हो गए।
रुड़की निवासी अधिवक्ता बुधवार रात बाइक से पत्नी के साथ मंडी से सब्जी खरीदकर घर जा रहे थे, तभी सहारनपुर(उत्तर प्रदेश) नंबर की कार उनके सामने खड़ी हो गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। तीनों ने अधिवक्ता की पत्नी से छेड़छाड़ की। अधिवक्ता के शोर मचाने पर वह कार लेकर भाग गए। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की, लेकिन उनका पता नहीं चला। पीड़िता ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी है।