देहरादून: जौनसार-बावर के साहिया क्षेत्र के नराया-लोरली मार्ग पर बिरगुना छानी के पास यूटिलिटी खेत में गिर गई। जिससे चालक टीकम वर्मा और गोपाल निवासी सैंज-बमटाड तहसील चकराता गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में भर्ती कराया गया है। दोनों लोग विवाह समारोह में शामिल होने कौथी गांव जा रहे थे।