देहरादून : टिहरी जिले में थाना चंबा क्षेत्र अंतर्गत कखवाड़ी गांव के पास एक मैक्स खाई में गिर गई। जिसमें चार लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप रौतेला (उम्र 35 वर्ष )निवासी ग्राम रामपुर कखवाड़ी, टिहरी गढ़वाल है। हरीश प्रसाद हाल निवास खुरेत चंबा टिहरी गढ़वाल मूल निवासी नेपाल को सीएचसी चंबा भेजा गया है। जबकि अन्य दो लोग स्वस्थ हैं।