सौ रुपये निकालने पहुंचे दुकानदार के खाते में दिखे 600 करोड़!

बिहार के बक्सर में साइबर गड़बड़ी या फ्रॉड की आशंका, पुलिस व बैंक जांच में जुटे

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले के बड़का राजपुर गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मिठाई दुकानदार जितेन्द्र साह के बैंक खाते में अचानक 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दिखाई देने लगी। शनिवार को जितेन्द्र फिनो बैंक के अपने खाते से मात्र 100 रुपये निकालने गांव में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) पहुंचे थे। लेकिन जब सीएसपी संचालक ने खाते की जांच की, तो भारी-भरकम रकम देखकर जितेन्द्र के साथ-साथ वह भी दंग रह गए।

थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि यह मामला प्राथमिक नजर में किसी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी या साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो सकता है। खाताधारक को बैंक से संबंधित दस्तावेजों के साथ साइबर थाना भेजा गया है, जहां बैंक अधिकारियों और साइबर विशेषज्ञों की टीम यह जांच करेगी कि इतनी बड़ी रकम खाते में कैसे पहुंची।

साइबर डीएसपी अविनाश कुमार ने कहा कि घटना की सूचना उन्हें मिल चुकी है। खाताधारक को साइबर थाने बुलाया गया है और उनके आने के बाद बैंक पासबुक एवं डिजिटल ट्रांजेक्शंस के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी। पुलिस इस पहलू पर भी गौर कर रही है कि कहीं किसी गिरोह ने अवैध धनराशि को खाते में ट्रांसफर कर कालाधन खपाने की कोशिश तो नहीं की है।

जितेन्द्र साह ने बताया कि उनके खाते में पहले केवल 478 रुपये 20 पैसे की राशि थी। जरूरत पड़ने पर वह सौ रुपये निकालने पहुंचे थे, लेकिन जब सीएसपी संचालक ने बताया कि खाते में करोड़ों रुपये दिख रहे हैं, तो पहले उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। बार-बार अकाउंट चेक करने पर भी वही राशि दिखने से उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस भी तत्काल सक्रिय हो गई।

घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, जबकि जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि यह तकनीकी त्रुटि है, साइबर फ्रॉड या किसी बड़ी मनी-लॉन्ड्रिंग गतिविधि का संकेत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *