एक बैग ने खोला ट्रिपल मर्डर का राज : अवैध संबंध के चलते प्रेमी ने की महिला और उसकी दोनों बेटियों की हत्या

पुलिस की गिरफ्त में ट्रिपल मर्डर का आरोपी।

देहरादून: देहरादून के बड़ोवाला में हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीनों शव महिला व उसकी दो बेटियों के निकले। हत्या का आरोप महिला के प्रेमी पर है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। बिजनौर की रहने वाली महिला अपने प्रेमी पर शादी करने और खर्चा देने के लिए दबाव बना रही थी। इसी कारण आरोपी युवक ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। अत्यारोपी की पहचान हसीन निवासी फरीदपुर थाना व पोस्ट नेहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी ब्रहमपुरी पटेलनगर जनपद देहरादून के रूप में हुई है।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, 25 जून की शाम बडोवाला क्षेत्र में पैट्रोल पम्प से आगे सूखे नाले से बदबू आने की सूचना मिली थी। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने वहां छानबीन की तो दो शव कूड़े के ढेर में पड़े मिले। 26 जून को घटना स्थल व उसके आसपास गहन सर्च अभियान चलाया गया तो एक और महिला का शव मिला। इस पर देहरादून जनपद के सभी थानों के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर आदि स्थानो पर पिछले कुछ दिनों में महिला व उसके बच्चियों की गुमशुदगी के संबंध में जानकारी जुटाई गई। इस दौरान बिजनौर में दो थाना क्षेत्रों में महिला व उसकी बेटियों की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी मिली। एक टीम बिजनौर गई।

घटनास्थल के पास पुलिस को एक ब्लू डार्ट कम्पनी का नीले रंग का बैग मिला, जिसमें महिला व बच्चों के कपडे व अन्य सामग्री रखी हुई थी। पास ही एक पर्पल कलर का बैग मिला व टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास एक रोडवेज बस का टिकट नेहटौर बिजनौर से देहरादून का बरामद हुआ। टिकट एक बालिग व एक नाबालिग का था। फैक्ट्री के अन्दर चैक करने पर पुलिस टीम को ब्लू डार्ट कम्पनी के वैसे ही नीले रंग के थैले बरामद हुए, जिस पर पुलिस टीम ने फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों के सम्बंध में जानकारी जुटाई। पुलिस टीम को मौके पर नेहटौर का ही रहने वाला एक फैक्ट्री कर्मी मिला। संदेह होने पर पुलिस टीम व्यक्ति को पूछताछ के लिए चौकी लेकर आई पूछताछ में हसीन ने अवैध संबंधों के चलते महिला व उसके बच्चों की हत्या करने की बात कही।

पूछताछ में आरोपी हसीन ने बताया कि वह बिजनौर का रहने वाला है तथा बडोवाला में फर्नीचर फैक्ट्री में कार्य करता है। वह तलाकशुदा है और मृतका रेश्मा से पिछले दो वर्षो से उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था। रेश्मा शादी करने, साथ रहने और खर्चा देने का दबाव बना रही थी। 23 जून की शाम महिला अपनी पुत्री आयत (उम्र 15 वर्ष) तथा आयशा(उम्र- 08 माह) के साथ आईएसबीटी देहरादून आ गई तथा हसीन को फोन कर अपने देहरादून आने की जानकारी दी। हसीन ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और बाइक से उसे लेने आईएसबीटी पहुंचा तथा रेश्मा व उसके दोनो बच्चो को लेकर सीधे फैक्ट्री में गया, जहां उन्हें रात्री मे सुलाने के बाद आरोपी ने पहले रेश्मा का गला दबाकर उसकी हत्या की तथा उसके बाद दोनो बेटियों की मुंह व नाक दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। तीनो के शवो को फैक्ट्री के पीछे कूड़े के ढेर के नीचे दबा दिया। मृतकों के कपडे ब्लू डार्ट कम्पनी के नीले थैले में डालकर फेंक दिये व रेश्मा का बैग भी कूढे के ढेर से कुछ दूरी पर फेंक दिया। आरोपित ने मृतको के शवो को फॉम के गददों से लपेटकर रखा था, जिस कारण मृतकों के शव फूल गये थे। वहीं, घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र ने 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।:::::;;;;;;;;;:::::::::::::::::::::::::::::::

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *