देहरादून : उत्तराखंड में अब मौसम फिर से करवट बदलने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज(सोमवार) प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी हिमपात हो सकता है। साथ ही निचले इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं।
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। इस कारण पारा भी बढ़ने लगा था। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप के कारण दिन में ठंड कम हो गई है और तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में शनिवार को पारा 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आज दून में बादल छाए रहे सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, प्रदेश में आज और कल उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। जिससे तापमान गिर सकता है।