देहरादून : ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में बीती शनिवार रात बंद घर से पांच लाख रुपये और सोने की ज्वेलरी चोरी करने के मामले का ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार चल रहा है। पुलिस ने इनसे चोरी के 4.5 लाख रुपये और कुछ जेवर भी बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व डीआइजी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार, जगजीतपुर हरिद्वार से तीनों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिल एवं चोरी किए गए आभूषण तथा 4.5 लाख नकदी बरामद की गई। आरोपियों में सोनू, राहुल सिंह,जानी सिंह सभी निवासी ग्राम पूरनपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार शामिल है। चौथा आरोपी अभिषेक निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना खानपुर हरिद्वार फरार है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला, श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह शामिल रहे।