हरिद्वार, 19 जुलाई, 2025। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही 17 वर्षीय बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि शादी को लेकर आपसी मनमुटाव के चलते आरोपी ने यह क्रूर कदम उठाया।
घटना कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के मंगलौर नहर पुल की है, जहां प्रदीप कुमार धीमान, निवासी ढालूवाला, थाना सिडकुल, ने अपनी नाबालिग पुत्री को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद कांवड़ यात्री इस अमानवीय कृत्य से बेहद आक्रोशित हो गए और आरोपी के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए आरोपी को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में ले लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि शादी को लेकर चल रहे विवाद के कारण उसने यह जघन्य अपराध किया। इस मामले में कोतवाली मंगलौर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के जरिए मामले की आगे जांच कर रही है। यह घटना समाज के उस घिनौने चेहरे को उजागर करती है, जहां एक पिता अपनी ही बेटी की जान लेने से नहीं चूकता।
आरोपी का विवरण:
प्रदीप धीमान, पुत्र आत्माराम, निवासी ढालूवाला, थाना सिडकुल, हरिद्वार।