Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot
यूपीएल: जीत की हैट्रिक के साथ ऊधमसिंह नगर इंडियंस को मिला फाइनल का टिकट - मोनाल एक्सप्रेस

यूपीएल: जीत की हैट्रिक के साथ ऊधमसिंह नगर इंडियंस को मिला फाइनल का टिकट

 देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग में लगातार तीन मैच जीतकर (हैट्रिक) उधमसिंह नगर इंडियंस 06 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे टॉप पर है। इसके साथ ही टीम को फाइनल का टिकट मिल गया है। वह एक मात्र टीम है जो सीधे फाइनल में पहुंची है। अब वह शेष बचा एक मैच भी जीतना चाहेगी। चौथा मुकाबला भी जीत लिया तो उसके 04 मैच में 08 अंक हो जाएंगे। उधम सिंह नगर टीम के कप्तान कुनाल चंदेला अभी इंजर्ड हैं, उन्हें पहले मैच में कुछ चोट आई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। उनके फैन उम्मीद कर रहे हैं कि वह चौथे मुकाबले में फिट होकर मैदान पर उतरें। इससे टीम को और मजबूती मिलेगी। उधमसिंह नगर का टॉप ऑर्डर फार्म में है। बस उसे गेंदबाजी में थोड़ा और पैनापन लाना होगा। खासकर अंतिम दो मैचों में अग्रिम तिवारी ने काफी रन दिए हैं। उन्हें थोड़ा सही दिशा में गेंदबाजी करनी होगी। हरिद्वार के खिलाफ वह गिरीश रतूड़ी को लगातार लेग साइड पर गेंदें डाल रहे थे और वह इन पर छक्के और चौके लगा रहे थे। यह जानते हुए भी कि रतूड़ी का लेग साइड बड़ा मजबूत है। हालांकि, कई बार ऐसा हो जाता है। कोई भी गेंदबाज ज्यादा रन नहीं देना चाहता।

तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा

जबकि, देवेंद्र बोरा को भी थोड़ा अपना अनुभव दिखाना होगा। जैसे पहले मैच में और दूसरे मैच के अंतिम ओवर में देखने को मिला। जब बोरा ने अंतिम 06 गेंदों में गिरीश रतूड़ी जैसे आक्रामक बल्लेबाज को बांध कर रखा और यह मुकाबला उधम सिंह नगर ने एक रन से जीत लिया। युवराज चौधरी टीम के पास एक अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी हैं। जो बल्ले से तो आग उगल ही रहे हैं, साथ ही स्पिन गेंदबाजी में भी विकेट चटका रहे हैं। हालांकि, उधम सिंह नगर पहले ही फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में वह चौथे मैच में कुछ मुख्य खिलाड़ियों को फाइनल के लिए आराम देकर बेंच में बैठे कुछ खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। दूसरी तरफ यह भी संभावना है कि वह जीत की लय बरकराक रखते हुए मुख्य खिलाड़ियों के साथ ही खेले, जो अभी तक खेल रहे हैं।वहीं, बाकी टीमों की बात करें तो दूसरे नंबर पर 04 अंकों के साथ (03 मैच में 02 जीत और एक हार के साथ) पिथौरागढ़ हरिकेंस है। तीसरे स्थान पर देहरादून वारियर्स 02 अंक के साथ है। देहरादून ने 03 मुकाबलों में 01 जीता और 02 हारे हैं। चौथे स्थान पर 02 अंक के साथ हरिद्वार स्प्रिंग अलमास है। हरिद्वार ने 04 मैच में एक जीता और तीन हारे हैं। सबसे अंतिम पायदान पांचवे पर नैनीताल एसजी पाइपर्स 02 अंक के साथ है। उसने 03 मुकबलों में एक जीता है और दो हारे हैं। हर टीम को 04-04 मैच खेलने हैं। प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। जबकि, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलीमिनेटर राउंड में मैच होगा। जो टीम जीतेगी वह फाइनल खेलगी।

कुणाल चंदेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *