डेब्यू मुकाबले पर 19 साल के सैम का दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बुमराह पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलना हैरतअंगेज

 19 साल के सैम कोंस्टास ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बुमराह को बनाया निशाना, दो ओवर में बनाए 32 रन               देहरादून। आस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा क्रिकेटर सैम कोंस्टास ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 60 रन बनाए। अपनी इस अर्द्धशतकीय पारी से उन्होंने विश्व क्रिकेट जगत को यह दिखा दिया है कि उनमें भी काफी दम है और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का भविष्य सुरक्षित हाथ में है। खासकर जिस तेज गेंदबाज के सामने विश्व के अच्छे अच्छे क्रिकेटर घुटने टेक देते हैं और रन बनाने के लिए जूझते नजर आते हैं, उसके खिलाफ कोंस्टास ने दिलेरी के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 2 चौके, एक छक्का लगाकर 18 रन बटोरे। यह पारी का 11 वाँ ओवर था, जबकि इससे पहले पारी के 7वें ओवर में बुमराह पर एक छक्के और दो चौके की मदद से उन्होंने 14 बनाए। सैम कोंस्टास का बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्कूप शॉट खेलने का प्रयास हैरतंगेज रहा। उन्होंने विकेट पीछे स्कूप करके चक्का और चौका भी लगाया। कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने हैं। कोंस्टास को कोंस्टास ने 19 साल 85 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इयान क्रेग ने सबसे कम उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था। क्रेग ने 1953 में 17 साल 239 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेला था। मौजूदा कप्तान पैट कमिंस दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2011 में 18 साल और 193 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। तीसरे स्थान पर टॉम गैरेट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *