आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनिंग करेंगे युवराज !

@ लखनऊ के पास युवराज चौधरी ही मात्र एक विशेषज्ञ ओपनर बैटर                 @ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सहवाग और युवराज का कॉकटेल है उत्तराखंड का युवराज चौधरी                            देहरादून : उत्तराखंड के युवराज चौधरी आईपीएल सीजन- 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए बल्लेबाजी में पारी की शुरुआत कर सकते हैं। लखनऊ के पास युवराज ही मात्र एक विशेषज्ञ ओपनर बैटर है। युवराज के साथ कप्तान ऋषभ पंत या मिशेल मार्श या मार्करम पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं। युवराज चौधरी उत्तराखंड के लिए भी टी 20 और वनडे में ओपनिंग करते हैं। हाल ही में सितंबर में देहरादून में हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग भी वह उधमसिंह नगर इंडियंस के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने फाइनल में ठोके गए विस्फोटक शतक के साथ वह तीन अर्धशतक लगाकर 523 के करीब रन बनाए हैं। जबकि, 5 विकेट भी चटकाए। हाल ही में इंदौर में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ पहले ही मैच में तेज शतक लगाकर 123 रनों की पारी खेली। तीसरे मैच में सिक्किम के खिलाफ पहले फिरकी गेंदबाजी से 04 विकेट लिए और फिर नाबाद तेज अर्धशतक लगाया। वह रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उत्तराखंड के लिए बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। लखनऊ ने भले ही युवराज को 30 लाख में खरीदा है, लेकिन वह बड़ा खिलाड़ी है। वह समय आने पर अच्छे अच्छे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकता है। वह विरेन्द्र सहवाग की तरह आक्रामक ओपनर है और उन्हीं की तरह टीम को तेज शुरुआत दिलाता है। साथ ही युवराज सिंह की तरह लंबे लंबे छक्के मारना उनका शौक है। यह वह उत्तराखंड प्रीमियर लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बता भी चुके हैं।    @ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम @     निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये)

रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये)

मयंक यादव (11 करोड़ रुपये)

मोहसिन खान (4 करोड़ रु.)

आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये)

ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये)

डेविड मिलर (7.5 करोड़ रुपये)

एडेन मार्करम (2 करोड़ रुपये)

मिशेल मार्श (3.40 करोड़ रुपये)

आवेश खान (9.75 करोड़ रुपये)

अब्दुल समद (4.20 करोड़ रु.)

आर्यन जुयाल (30 लाख रुपये)

आकाश दीप (8 करोड़ रुपये)

हिम्मत सिंह (30 लाख रुपये)

एम. सिद्धार्थ (75 लाख रुपये)

दिग्वेश सिंह (30 लाख रुपये)

शाहबाज अहमद (2.40 करोड़ रुपये)

आकाश सिंह (30 लाख रुपये)

शमर जोसेफ (75 लाख रुपये)

प्रिंस यादव (30 लाख रुपये)

युवराज चौधरी (30 लाख रुपये)

राजवर्धन हंगरगेकर (30 लाख रुपये)

अर्शिन कुलकर्णी (30 लाख रुपये)

मैथ्यू ब्रीट्ज़के (75 लाख रुपये)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *