आईपीएल में चयन होने के बाद उत्तराखंड के युवराज का विस्फोट, सिक्किम टीम को किया चारोंखाने चित, 26 गेंदों में नाबाद 61 रन ठोके, 04 विकेट भी चटकाए - मोनाल एक्सप्रेस
देहरादून : आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स में चयन होने के बाद उत्तराखंड के युवराज चौधरी के प्रदर्शन में और भी निखार आया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार (27 नवंबर 2024) को इंदौर में सिक्किम के खिलाफ हुए मुकाबले में युवराज ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और फिर बल्लेबाजी में गेंदबाजी में युवी ने 04 ओवर में 15 रन देकर 04 अहम विकेट चटकाए। इसके बाद उत्तराखंड के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 26 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के दम पर उत्तराखंड ने सिक्कम को 08 विकेट से करारी शिकस्त दी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 60 गेंदों में 123 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, दूसरे मैच में बड़ौदा के खिलाफ 18 रन बनाए। दसूरी तरफ, राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पहली पारी में युवराज ने 158 रनों और दूसरी पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। युवी के इस प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा था। इसके अलावा इसी साल सितंबर में देहरादून में संपन्न हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग में एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 500 से अधिक रन बनाए और आधा दर्जन विकेट भी चटकाए थे। खासतौर पर युवी के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर उधम सिंह नगर इंडियंस ने यूपीएल का खिताब जीता था। इस विस्फोटक बल्लेबाज को 23 और 24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। युवराज चौधरी मूल रूप से उत्तराखंड में हरिद्वार जिले में रुड़की के रहने वाले हैं। वह पहले चण्डीगढ़ टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। करीब पिछले दो साल से वह उत्तराखंड के लिए खेल रहे हैं।