देहरादून : हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस चौकी बुलाए गए युवक ने जहर खा लिया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां से उसे हरिद्वार रेफर किया गया। हरिद्वार के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। 
यहां पर युवती भी मौजूद थी। पुलिस युवती के सामने ही युवक से पूछताछ कर रही थी। इसी बीच युवक ने अपनी जेब से जहर की पुड़िया निकाल कर गटक ली। जिस पर युवक की हालत बिगड़ गई। युवक की हालत बिगड़ते देख पुलिस युवक को अस्पताल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई।