देहरादून : 29 सितंबर को तस्मिया अकादमी, देहरादून में अहल-ए-सुख़न के द्वारा शायरी की महफ़िल का आयोजन किया गया, जो कि सुब्ह 11.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चला।
महफ़िल का आग़ाज़ हिमालया ड्रग कंपनी के अध्यक्ष व तस्मिया अकादमी के संस्थापक डॉ.सैयद फारूक के द्वारा किया गया।
महफ़िल में जाने माने शायर डॉ. सज्जाद हुसैन और डॉ. राज बख़्शी ने अपनी शायरी से सभी को मंत्रमुग्ध किया।
अहल-ए-सुख़न मंच देहरादून व आसपास के इलाक़ों के युवा शायर व कवियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है, ताकि युवा लेखकों को हौसला मिल सके।
आज के कार्यक्रम में 15 शायरों ने अपनी प्रस्तुति दी। शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।
अहल-ए-सुख़न मंच के संस्थापक राज कुमार ‘राज’ ने इस सफल कार्यक्रम का श्रेय अपने मंच के सभी सदस्यों (गौरव ‘सारथी’, हरेन्द्र ‘माॅंझा’, अनहद, अविरल, अमन रतूड़ी ) को दिया।