एकॉम की मदद से जीआईसी देहलचौरी को स्टॉप टीयर्स ने भेंट किया तीन कक्षों का भवन 

देहरादून : बहुराष्ट्रीय कंपनी एकॉम की ओर से सीएसआर के माध्यम से समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्रो में शिक्षा, स्वास्थ्य और जल संरक्षण पर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जीआईसी देहलचौरी में 03 कमरों (कक्ष) के नए भवन का कार्य पूर्ण किया गया। शनिवार को टॉप टीयर्स द्वारा भवन विद्यालय को भेंट किया गया।

मुख्य अतिथियों में जीआईसी देलचौरी के प्रधानाचार्य राकेश नैथानी , जीआईसी खंदुखाल प्रधानाचार्य उपेन्द्र उनियाल जी, पीटीए अध्यक्ष कुलबीर, एसएमसी अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट और स्टॉप टीयर्स संस्थापक प्रमोद बमराडा शामिल रहे।

इससे पूर्व भी स्टॉप टीयर्स द्वारा एकाम के सहयोग से जीआईसी देलचौरी में शौचालय निर्माण, असेंबली ग्राउंड, मध्यान भोजनालय, नाइ लैब, पानी की टंकी, अन्य कक्षाओं का फर्श का निर्माण एवं सौंदर्यकरण तथा विद्यालय कक्षों के लिए स्टूडेंट बेन्चेस भी दिए गए हैं | स्टॉप टीयर्स द्वारा जीसी देहलचौरी के आलावा जीआईसी हिसरेखाल, जीआईसी मुचियाली और जीआईसी खंदुखाल में भी विकास कार्य किए जा चुके हैं।

इस मौके पर विद्यालय से – पीटीए अध्यक्ष कुलवीर पंवार, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट, प्रधानाचार्य राकेश नैथानी, डी वी शाह , उपेन्द्र उनियाल, वीएस नेगी , केएन लखेड़ा, राहुल मेहर , एमएस कंडारी, एनएस नेगी, ओपी जोशी, एसपी जोशी, आर के शर्मा , राजा , सोनम, कुसुम, स्टॉप टीयर्स टीम की तरफ से अजय रावत, उत्तम सिंह राणा, रंजना रावत , राधाकृष्ण बमराडा, कुलदीप रावत, शिक्षा चौहान, स्नेहा, अभिषेक, अमन, पवन सिंह, आकाश, पवन नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *