देहरादून : तेलंगाना के तीर्थ यात्रियों की बस मंगलवार सुबह ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के समीप सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। ये सभी तीर्थ यात्री बदरीनाथ धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। बस में करीब 28 तीर्थ यात्री सवार थे। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि चार लोग घायलों में प्रियंका, उमा, दिनेश, प्रभाकरण शामिल हैं। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::