ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को बंधक बनाया, गुलदार को पड़ने की मांग

देहरादून : रुद्रप्रयाग में ग्रामीणों ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर समेत तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में एक व्यक्ति की गुलदार के हमले में मौत हो गई थी। सूचना के बावजूद वन विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को पकड़ने के लिए कदम नहीं उठाया। रविवार देर रात तक ग्रामीणों ने वनकर्मियों को बंधक बनाए रखा। जबकि विगागीय कर्मचारियों का कहना है कि युवक की मौत गुलदार के हमले में नहीं हुई है।

बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले में बच्छणस्यूं क्षेत्र में 21 अप्रैल को नौखू गांव के अनिल सिंह रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत गुलदार के हमले के कारण हुई। लेकिन, घटना के तीन दिन बाद भी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा पिंजरा और ट्रैप कैमरा नहीं लगाया गया। रविवार को मृतक का सिर बरामद हुआ। सूचना पर शाम छह बजे वन विभाग की टीम में शामिल खेड़ाखाल के डिप्टी रेंजर कुंदी लाल आर्य और दो फारेस्ट गार्ड को नौखू गांव में पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों कर्मियों को बंधक बना लिया। डीएफओ रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत गुलदार के हमले का कारण नहीं बताया गया है।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *