देहरादून: उत्तराखंड की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति से सोमवार को त्यागपत्र दे दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल आहूत न करने से दोनों नाराज थे। दोनों ने प्रदेश सरकार पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। मंगलवार यानी कि 6 फरवरी को सदन में प्रश्नकाल व अन्य विधायी कार्यों को नहीं कराने और केवल समान नागरिक संहिता से संबंधित विधेयक प्रस्तुत करने और उसी पर चर्चा कराने को लेकर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह गतिरोध उत्पन्न हुआ है। बाद में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुआई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से भी किला और उनसे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।