देहरादून : यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर धरासू बैंड के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, विजयपाल पंवार निवासी थाना थत्यूड जिला टिहरी गढ़वाल बड़कोट की ओर जा रहा था। तभी अचानक धरासू बैंड के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने लगे। जिनकी चपेट में आने से विजयपाल गंभीर घायल हो गया। साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। …………………………………………………………. विज्ञापन ……………….