देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर से वरुणावत पर्वत दरकना शुरू हो गया है। मंगलवार रात करीब 8 बजे वरुणावत पर्वत का एक बड़ा दरक गया, जिससे मलबा आने लगा। इस कारण तलहटी पर रह रहे मस्जिद मोहल्ला, जल संस्थान कॉलोनी के लोग घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़े। आपको बता दें कि पिछले मंगलवार को भी वरुणवात जा हिस्सा दरका था। तब जिला प्रशासन को गुफियारा क्षेत्र ने करीब 50 परिवारों को शिफ्ट करना पड़ा था। भारी बारिश के कारण वरुणावत पर्वत का एक हिस्सा अब धीरे धीरे दरक रहा है। इस घटना ने 21 वर्ष पहले 2003 में हुई वरुणावत त्रासदी के घाव फिर से छेड़ दिए हैं और प्रभावित लोग फिर से दहशत में हैं।