देहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित अजय गौतम अंतर क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन रहा। दून चैंपियन ने दून रॉयल्स को और दून डेविल्स ने दून टाइटन को पराजित किया। पहले मैच के मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट द्वारा क्रिकेट की बॉल पर शॉट लगाकर किया गया। दून चैंपियन के लिए 53 रन की पारी खेलने वाले मनीष डंगवाल(53 रन) और दून डेविल्स के लिए चार विकेट लेने वाले ठाकुर नेगी को मैन आफ द मैच चुना गया। दोनों विजेता टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
गुरुवार का पहला मैच दून चैंपियन व दून रॉयल्स के बीच खेला गया। जहाँ दून चैंपियन ने दून रॉयल्स को हराया। दून चैंपियन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। वही दून रॉयल्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 120 रन बनाए। दून रॉयल्स की तरफ से मनोज जयाडा ने 26 रन, मनवर रावत ने 16 व दीपक बहुगुणा ने 14 रन बनाए, वही दून चैंपियन की तरफ से सोभन गुसाईं व संदीप बड़ोला ने 2-2 विकेट लिए।
वही बैटिंग का पीछा करने उतरी दून चैंपियन ने 15.4 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन ही लक्ष्य पूरा किया।
दून चैंपियन की तरफ से मनीष डंगवाल ने 53, संजय घिण्डियाल ने 31 रन व संदीप बड़ोला ने 13 रन बनाए।
वही दूसरे मैच में मुख्य अथिति सामाजिक कार्यकर्ता सहेंद्र बिष्ट ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया।
दूसरा मैच दून डीयर डेविल्स व दून टाइटन के बीच खेला गया। जिसमें दून डेविल्स ने दून टाइटन को पराजित किया।
दून डेविल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। दून टाइटन ने 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 119 रन बनाए। दून टाइटन की तरफ से विजय जोशी ने 18, व सुमन सेमवाल ने 15, अमित शर्मा ने 11 रन बनाए। वही दून डेविल्स की तरफ़ से ठाकुर नेगी ने 4 विकेट, प्रवीण नेगी व शिवेश ने 2-2 विकेट लिए।वही रनों का पीछा करने उतरी दून डेविल्स ने 12.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर 121 रन बना दिये। दून डेविल्स की तरफ से मनमोहन शर्मा ने 39 , सुनील कुमार ने 36 रन,व रवि नेगी ने 18 रन बनाए। वही दून टाइटन की तरफ से विकास गुसाईं ने ने 1 विकेट लिए।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री मीना नेगी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, भगवती प्रसाद कुकरेती, बी.एस. तोपवाल आदि उपस्थित थे।
*उत्तरांचल प्रेस क्लब अजय गौतम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच कल दिनांक 15 दिसंबर को*
*पहला सेमीफाइनल मैच प्रातः 9 बजे से*
दून सुपर किंग
Vs
दून नाइट राइडर्स
*दूसरा सेमीफाइनल मैच दोपहर 12 बजे से*
दून डेयरडेवल्स
Vs
दून चैंपियन