15 साल बाद बॉलीवुड फ़िल्म में फिर से कोच की भूमिका में नजर आएंगे दून के विरेन्द्र सिंह रावत

विरेंद्र सिंह रावत

देहरादून: इंसान हमेशा और रोज अगर अपने शरीर को स्वस्थ रखे खान पान ठीक रखे, सकारात्मक रहे, जाड़ा, गर्मी बरसात, धूल मिटी मे अपने शरीर को तपाए तो एक ठोस इंसान बनता है कोई भी बीमारी हो उसको आसानी से मात देता है इसके लिए रावत ने 54 साल की उम्र मे अपने को 21 के युवा जैसा जोश है रावत हर छेत्र मे काम करने मे एक्सपर्ट है चाहे, डांस हो, कोचिंग हो, रेफरिंग हो, खेलना हो, समाज सेवा हो, राज्य आंदोलनकारी बनकर समाज को जागरूक करना, हर युवाओं, बुजुर्गो को प्रोत्साहित करना, फ़िल्म मे एक्टिंग करना,पेंट पुताई करना, खेती करना आदि हर काम बिना शर्म करे करना, इसलिए रावत सभी के दिलो मे राज करते है पुरे उत्तराखंड और भारत मे हर कोई जानता है वी एस रावत को।
आपको बता दे विरेन्द्र सिंह रावत ने 2011 मे बनी फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर मे फुटबाल कोच की भूमिका निभाई थी जिसमे उन्होंने एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को फुटबाल की बारीकीयाँ सिखाई थी 15 दिन देहरादून के कसीगा स्कूल फ़िल्म की सूटिंग हुई थीजो सुपर डुपर हिट हुई थी
उत्तराखंड के प्रसिद्ध नेशनल फुटबाल खिलाडी, कोच, रेफरी को बॉलीवुड से आयी टीम ने एक एड फ़िल्म मैट्रेस स्लिप वैल के लिए शूटिंग की और एक बास्केटबॉल गर्ल्स टीम पर बन रही फ़िल्म मे कोच की भूमिका मे रोल किया, एड और फ़िल्म की शूटिंग मसूरी के सेंट जोर्जेज कॉलेज मे हुई जिसमे दिखाया गया की एक सब्सिट्यूट खिलाडी को कैसे प्रोत्साहित किया जाता है कोच के द्वारा खेलने के लिए जिससे की वो अपना विश्वास कायम रखे और खेल को जिताती है।
रावत ने 2011 के बाद 15 साल के बाद फिर फ़िल्म मे सूटिंग की
फ़िल्म की डायरेक्टर ने कोच की एक्टिंग की सरहाना की सुबह 4 बजे से रात 3 बजे तक एड और फ़िल्म की सूटिंग हुई
रावत को कोच और रेफरी बने 25 साल होने पर सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने केक काटकर सिल्वर जुबली मनाई और बधाई दी और कहा की आज 54 साल की उम्र मे आज भी युवा जैसा जोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *