देहरादून: देहरादून में अजबपुर आरओबी पर बस ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार महिला दरोगा की मौत हो गई। जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि महिला दरोगा कांवड़ यात्रा में ड्यूटी देने हरिद्वार जा रही थी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, महिला दरोगा कांता थापा उत्तरकाशी के बड़कोट थाने में तैनात थी। शनिवार को वह स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी। इस दौरान उनके साथ सिपाही शकुंतला भी थी, वह कैंट कोतवाली में तैनात हैं।