@ उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बारिश के बीच 11-11 ओवर के मुकाबले में हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को ऊधमसिंह नगर इंडियंस ने एक रन से हराया @ युवराज चौधरी ने 33 गेंदों में 74 रन बनाए, देवेंद्र बोरा ने अंतिम ओवर में दिखाई करिश्माई गेंदबाजी देहरादून: ऊधमसिंह (यूएसएन) इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास को महज एक रन से हराकर उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में अपनी स्थिति मजबूत की। वह लगातार दो मैच जीत चुकी है और दो मैचों में वह 04 अंकों के साथ प्वाइंट टैली में टॉप पर है। वर्षा के कारण मैच देरी से शुरू हो पाया। इस कारण आयोजकों को मैच 11-11 ओवरों का करना पड़ा। यूएसएन इंडियंस के बल्लेबाज युवराज चौधरी ने 33 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके लगाए। युवराज को मैन आफ द मैच दिया गया।
रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को यूएसएन इंडियंस और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के बीच मैच बारिश के कारण रात 8:20 बजे शुरू हुआ। हरिद्वार ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। यूएसएन इंडियंस के युवराज चौधरी और आरव महाजन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे। आरव सात गेंदों में 11 रन बनाकर कैच आउट हुए और पवेलियन लौट गए। रात 8:55 बजे बारिश होने पर मैच को रोक को रोककर 16 ओवर का कर दिया गया। लेकिन जब 10 बजे तक बारिश नहीं बंद हुई तो मैच 11 ओवर का हो गया और 10:10 बजे फिर से शुरू हुआ। तीसरे नंबर पर इशाग्र जगूरी उतरे और तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए। आर्यन शर्मा नौ गेंदों में सात रन और कप्तान अखिल रावत छह गेंदों में 13 बनाकर बोल्ड हो गए। प्रशांत चौहान पांच रन और अनय छेत्री बिना खाता खोले वापस हो गए। आखिर में अभिनव शर्मा दो गेंदों में एक छक्के के साथ आठ रन पर नाबाद रहे। वहीं युवराज चौधरी आखिर तक मैदान में डटे रहे और 74 रन पर नाबाद रहे। यूएसएन इंडियंस ने 125 रन का स्कोर बनाया। लेकिन बारिश के कारण डीएलएस (डकवर्थ लेविस स्टर्न) मैथर्ड से हरिद्वार के लिए रिवाइज लक्ष्य 130 रनों का बना। हरिद्वार के स्पर्श जोशी ने दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार की टीम शुरुआत निराशाजनक रही। ओपनिंग में उतरे कप्तान रवि कुमार समर्थ पांच गेंदों में पांच रन और हिमांशु सोनी तीन गेंद में छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सौरव चौहान ने पांच गेंदों में 12 रन बनाए और आउट हो गए। शास्वत डंगवाल 10 गेंदों में 20 रन बनाकर कैच आउट हुए। सौरभ रावत भी 10 गेंदों में 16 रन बनाकर चलते बने।पारी को संभालते हुए गिरीश रतूड़ी ने 19 गेंदों में नाबाद 35 रन जुटाए। कुनालवीर सिंह आठ गेंदों में 23 रन बनाकर कैच आउट हुए। यूएसएन इंडियंस से गेंदबाज प्रशांत चौहान ने दो ओवर में 19 रन देकर दो विकेट झटके और अग्रिम तिवारी ने तीन ओवर में 54 रन देकर दो विकेट चटकाए। हरिद्वार ने निर्धारित ओवर में 128 रन बनाए। युवराज, देवेंद्र बोरा और एस पंत ने एक-एक विकेट लिए।