देहरादून: टमाटर की आसमान छूंती कीमतों को कंटोल करने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए देहरादून की निरंजनपुर मंडी में विपणन बोर्ड की ओर से फुटकर टमाटर काउंटर लगाए गए हैं। जहां 50 और 70 रूपये प्रति किग्रा टमाटर बेचे जा रहे हैं। अधिकतम एक व्यक्ति को 2 किलो टमाटर दिए जा रहे हैं। बोर्ड के उपमहाप्रबंधक विजय थपलियल ने शनिवार को मंडी क्षेत्र में बने काउंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। एक काउंटर पर कुछ हल्की गुणवत्ता के टमाटर बेचे जा रहे थे तो उन्होंने संबंधित को फटकार लगाई और तत्काल दूसरी क्रेट मंगवाई। इस मौक़े पर मंडी निरीक्षक अजय डबराल आदि मौजूद रहे।