देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में आज (17 सितंबर 2014) दो मुकाबले होंगे। पहला दोपहर बाद 3 बजे से नैनीताल एसजी पाईपर्स व हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास और दूसरा शाम 7.30 बजे से ऊधमसिंह नगर इंडियंस व पिथौरागढ़ हेरिकेंस के बीच होगा। आज के मुकाबले इसलिए भी अहम हैं क्योंकि इन चारों टीमों के कप्तानों के बीच भी श्रेष्ठता की जंग होगी। नैनीताल एसजी पाईपर्स की कप्तानी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के निवासी राजन कुमार कर रहे हैं, जो आईपीएल में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं। वह तेज गेंदबाज हैं और स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा वह निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं, हरिद्वार स्प्रिंग अल्मास के कप्तान रवि कुमार समर्थ हैं, जो पहले कर्नाटक के लिए खेलते थे। वह आईपीएल में हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। यूपीएल के पिछले ही मैच में उन्होंने हाफ सेंचुरी(60 रन) लगाई है। वहीं, ऊधम सिंह नगर इंडियंस टीम की बात करें तो कुणाल चंदेला उसके कप्तान हैं। कुणाल वर्तमान में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं। जबकि वह दिल्ली के लिए भी खेल चुके हैं। पिछले साल दलीप ट्राफी के लिए भी उनका चयन हुआ था। वह पारी की शुरुआत करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने की क्षमता रखते हैं और स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वर्ष 2017 में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर गौतम गंभीर (वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ) के साथ पारी की शुरआत करते हुए कुणाल ने पहले विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी की थी। यह रिकार्ड भी है। दोनों ने शतक लगाए थे। कुणाल ने इस मैच में 113 रनों की पारी खेली थी। इनकी गौतम गंभीर ने भी तारीफ की थी। उत्तराखंड के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं और कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। विज्जी ट्राफी में भी उनके नाम तिहरा शतक है। वहीं, पिथौरागढ़ हेरिकेंस के कप्तान आकाश मधवाल हैं, वह उत्तराखंड के खेलते हैं और पूर्व में कप्तानी भी कर चुके हैं। यह स्विंग तेज गेंदबाज आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए ही दो सीजन लगातार खेल चुके हैं और कई बार गुच्छों में विकेट ले चुके हैं।