देहरादून : अनघा माउंटेन एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तरकाशी में तीन दिवसीय मंगसीर बग्वाल का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान में आयोजित बेटी बग्वाल में बेटियों ने मंच पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाई। दूसरी तरफ, कंडार देवता मंदिर से रामलीला मैदान तक सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत डीएफओ साक्षी रावत ने की। लोक गायिका ममता रावत और संजय पंवार के साथ विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने प्रस्तुति दी। वहीं, शनिवार रात को लोक गायिका रेशमा शाह ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। इसके बाद लोगों ने पारंपरिक गढ़ भोज का स्वाद लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक अजय पुरी, अध्यक्ष राघवेन्द्र उनियाल, सुभाष कुमांई, शैलेंद्र नौटियाल, हेमराज बनूणी, रवि नेगी, उत्तम गुसाईं, अंकित मंमगाई, शैलेन्दू मटूड़ा, प्रताप सिंह बिष्ट, पृथ्वी राणा आदि मौजूद रहे।
@ गढ़ फैशन शो और रस्साकसी का आयोजन ::::: गढ़ फैशन शो में सैजन्य बिष्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में सविमं लक्ष्येश्वर और राइंका जोशियाड़ा, मुर्गा झपट में सेवक भटवान व कोमल और पिट्ठू में भागीरथी चिल्ड्रन एकेडमी की टीम विजेता बनी।