देहरादून : इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में भी कई ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन पर सभी की नजरें होंगी। इन अनकैप्ड को टीमों के मालिकों ने भी अच्छी खासी रकम देकर खरीदा है। इनमें से कुछ खिलाड़ी भविष्य में भारत की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं इन अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में : @ समीर रिजवी : महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी को ऑक्शन में 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है। समीर ने पिछले साल खेले गए यूपी टी20 लीग के पहले सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने कानपुर सुपरस्टार्स की तरफ से खेलते हुए 9 पारियों में 2 शतक के साथ कुल 455 रन बनाए थे। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 69.25 के औसत से रन बनाए। समीर ने अब तक 11 टी20 मैचों में 49.16 के औसत से 295 रन बनाए हैं। @ रॉबिन मिंज :
गुजरात टाइटंस ने झारखंड के 21 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। मिंज आक्रामक बल्लेबाज हैं। हालांकि, अभी तक उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में झारखंड की सीनियर टीम से एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। इसके बावजूद उनकी आक्रामक शैली गुजरात की टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
@ कुशाग्र कुमार :
झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज कुशाग्र कुमार को दिल्ली कैपिटल्स टीम ने 7 करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा है। कुशाग्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में महाराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में 67 रनों की पारी ऐसे समय में खेली थी और उस समय उनकी टीम 355 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी। कुशाग्र की इस पारी ने सभी को काफी प्रभावित किया था। कुशाग्र के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने 11 टी20 मैचों में अब तक 140 रन बनाए हैं, तो वहीं लिस्ट ए के 23 मुकाबलों में कुशाग्र ने 46.66 के औसत से 700 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
@ शुभम दुबे :
राजस्थान रॉयल्स ने घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की टीम से खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज शुभम दुबे को 5 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा है। निचलेक्रम में खेलने वाले शुभम दुबे का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होने 7 मैचों में 73.66 के औसत से 221 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 187.28 का देखने को मिला था। शुभम ने अब तक अपने करियर में खेले 20 टी20 मैचों में 37.30 के औसत से 485 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 145.20 का रहा है। @ अर्शिन कुलकर्णी :
इस साल साउथ अफ्रीका में हुए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे 19 साल के अर्शिन कुलकर्णी को 20 लाख रुपए में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने खरीदा है। उन्होंने बल्ले के साथ वह गेंद से भी काफी प्रभावित किया था। अर्शिन टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका निभा सकते हैं। दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज कुलकर्णी का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो 6 टी20 मैचों में 121 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी हासिल किए हैं।
वहीं इसके अलावा अंडर 19 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से 7 मैचों में एक शतकीय पारी सहित कुल 189 रन देखने को मिले थे,जबकि गेंद से 4 विकेट हासिल किए थे। @ शाहरुख खान :
तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान को दुबई में मिनी-नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 7.4 करोड़ में खरीदा था। वह पूर्व में पंजाब किंग्स इलेवन के लिए खेल रहे थे। मध्यक्रम में वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
@ एम सिद्धार्थ
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड स्पिनर मणिमारन सिद्धार्थ को खरीदा है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पिछले जुड़ाव के बावजूद, सिद्धार्थ ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण नहीं किया है। सिद्धार्थ के टी20 करियर में उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 18 विकेट लिए हैं। स्पिनर ने लिस्ट ए मैचों में भी अपने रहस्यमय स्पिन कौशल का प्रदर्शन किया, और 17 मैचों में 26 विकेट लिए। उनका प्रभावशाली फॉर्म प्रथम श्रेणी करियर तक फैला हुआ है जहां उन्होंने केवल सात मैचों में 27 विकेट लिए हैं।