

इस दौरान उसकी वीडियो बनाई। उसे चार माह बाद पता चला कि युवक का असली नाम सोफी है और उसने गलत पहचान बताकर उसके साथ दोस्ती की है। जिस पर पीड़िता ने युवक संबंध न रखने की बात कही। आरोप है कि युवक ने उस पर अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि 27 मार्च को तीनों युवकों ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में तीनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।