देहरादून : ऊधम सिंह नगर ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में देहरादून वारियर्स को 5 रन से शिकस्त देकर उत्तराखंड प्रीमियर लीग में अपने चारों मुकाबले जीतने का रिकार्ड बनाया है। इस मैच में भी सलामी बल्लेबाज आरव महाजन(29 गेंद में 45 रन, 5 छक्के और एक चौका) और युवराज चौधरी(47 गेंद में 78 रन, 5 छक्के और 6 चौके) ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को मजबूत शुरुआत कर जीत की नींव रखी। लगातार तीन मैचों में हाफ सेंचुरी लगाने वाले युवराज चौधरी को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में उधम सिंह नगर इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए। युवराज और आरव के अलावा अभिनव शर्मा ने 21, आर्यन शर्मा ने 17, कप्तान अखिल रावत ने 12 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 छक्के और 2 चौके लगाए। देहरादून के लिए सत्यम वालियान ने 3 और सुमित जुयाल ने 2 विकेट लिए। हिमांशु बिस्ट ने एक विकेट लिया। जवाब में देहरादून वारियर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन ही बना पाई और 5 रन से मैच हारने के साथ ही यूपीएल से भी बाहर हो गई। देहरादून के लिए सलामी बल्लेबाज संस्कार रावत ने 42 गेंदों में 80 बनाए, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल रहे। कप्तान आदित्य तरे ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए। दीक्षांधु नेगी ने 37, सागर रावत ने 24 और अंजनेय सूर्यवंशी ने 20 रन बनाए।
ऊधम सिंह नगर के लिए देवेंद्र बोरा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3, राहुल नेगी ने 3 ओवर में 35 रन देकर 2, प्रशांत चौहान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2, अनय क्षेत्री ने एक विकेट लिया।