देहरादून: अध्यापक को भगवान का दर्जा दिया गया है। मां के बाद वह दूसरा गुरु है जो हमें अच्छे और बुरे का ज्ञान कराता है। लेकिन कई बार कुछ लोग ऐसे गलत कदम उठा लेते हैं कि इस गुरु और शिष्य के बीच के रिश्ते से लोगों के भरोसा उठना शुरू हो जाता है। हालांकि, समाज में ऐसे चंद लोग ही हैं। देहरादून के भानियावाला में एक ट्यूशन टीचर पर आरोप है कि गुड मॉर्निंग का मैसेज न भेजने पर उसने एक छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। छात्र के पिता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी सुमित चौधरी ने बताया कि भानियावाला निवासी अनुज गोयल ने शिकायत दी कि उनका 14 वर्षीय बेटा भानियावाला में एक इंस्टिट्यूट में ट्यूशन पढ़ता है। इस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर उसे पढ़ाते है। 23 सितंबर को 4:30 बजे शाम जब उनका बेटा इंस्टिट्यूट गया तो शिक्षक व डायरेक्टर ने सुबह चार बजे व्हाट्सएप पर गुड मार्निग का मैसेज न भेजने पर बेटे को पीटा।