देहरादून : ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में 20 सितंबर से होने जा रहे पांचवें राज्य खेलों के लिए देहरादून जनपद की बालिका और बालक ताइक्वांडो टीम का चयन कर लिया गया है। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से रायपुर रोड स्थित आयुध निर्माण एस्टेट के मिलन मंदिर के पास ताइक्वांडो हॉल में 14 और 15 सितंबर को दो दिवसीय ट्रायल आयोजित किए गए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का जिले की टीम में चयन किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने बताया कि सीनियर बालक भार वर्ग कयोरुगी में रोहित बोरा, आयुष नेगी, सुंदरम, गर्वित थापा, हिमांशु, शुभांक बडोनी, तनिश बिष्ट, शौर्य डबराल ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले की टीम में स्थान बनाया है। वहीं, योगिता मर्तोलीया, पूजा, अनिका देवरी, समीक्षा, तन्वी रावत, आकांक्षा नेगी, शिवानी बिष्ट ने स्वर्ण पदक जीतकर बालिकाओं की टीम में जगह बनाई है। व्यक्तिगत पूमसे में विजय प्रसाद ने जगह पक्की की। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव शशिकांत शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से 20 सितंबर से रुद्रपुर में पांचवें राज्य खेलों का आयोजन होना है, जिसमें जिले की चयनित ताइक्वांडो टीम भी शामिल होगी। ट्रायल जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान पर आशित ठाकुर, विपिन रावत, पूनम, आशु राणा और भीम सिंह आदि रेफरी की भूमिका में रहे।