देहरादून। उत्तराखंड की पत्रकारिता में करीब तीन दशकों से एक अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का आकस्मिक निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ा है। इस सूचना से पूरा पत्रकारिता जगत स्तब्ध है। वह लंबे समय से एक बड़े समाचार पत्र से जुड़े थे। वर्तमान में वह राज्य ब्यूरो प्रभारी थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राकेश खंडूड़ी के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है । महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी राकेश खंडूड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। वहीं, दिवंगत खंडूरी जी का पार्थिक शरीर आज गुरुवार दोपहर 12 बजे तक अस्पताल से उनके निवास डोईवाला पहुंचेगा। डोईवाला में शुगर मिल रेलवे फाटक के पास उनका घर है। पत्रकारिता जगत से जुड़े तमाम मीडिया संगठनों और पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।