राज्य मंत्री रमेश गड़िया ने प्रो. डॉ. ओम प्रकाश को नवाजा, पुस्तक का भी विमोचन किया

देहरादून। एमकेपी (पीजी) कॉलेज परिसर में आयोजित एक भव्य कलात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मिनर्वा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ओम प्रकाश का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनकी नवीन पुस्तक “हिस्ट्री ऑफ़ इंडियन एंड वेस्टर्न आर्ट” का भव्य विमोचन उत्तराखंड राज्य जलागम परिषद के राज्य मंत्री रमेश गड़िया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में एम.के.पी. (पी.जी.) कॉलेज देहरादून की प्राचार्य डॉ. सरिता कुमार एवं चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। आयोजन का उद्देश्य भारतीय एवं पाश्चात्य कला के योगदान को रेखांकित करना तथा युवाओं को संस्कृति और इतिहास से जोड़ना रहा।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कला और शिक्षा के क्षेत्र में प्रो.(डॉ.)ओम प्रकाश के योगदान की सराहना की और उनकी पुस्तक को विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं कला प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बताया। इस क्रम का विस्तार करते हुए राज्य मंत्री “श्री रमेश जी”ने पुस्तक प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पुस्तक कला के भारतीय और पाश्चात्य इतिहास के सभी पक्षों की मूलभूत जानकारी उपलब्ध कराती है, साथ ही साथ ललित कला के क्षेत्र में मिश्रा जी के नेतृत्व में मिनर्वा कॉलेज के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उक्त अवसर पर ललित कला विभाग की अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह और प्राचार्या डॉ सरिता कुमार ने पुस्तक को स्नातक और परास्नातक कि विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *