slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto slot deposit 1000
पंचम ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुभारंभ, रेंज पैंथर पुलिस का जीत से आगाज - मोनाल एक्सप्रेस

पंचम ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ शुभारंभ, रेंज पैंथर पुलिस का जीत से आगाज

    देहरादून : शनिवार को आर्यन छेत्री क्रिकेट एकेडमी व एसजीआरआर क्रिकेट ग्राऊंड मे पंचम ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, आईजी गढ़वाल करन सिंह नग्नयाल व पीसी वर्मा द्वारा किया गया। जिसमे उदघाटन मैच मे रेंज पेंथर पुलिस की टीम ने इनकम टैक्स की को ६ विकेट से हराकर जीत से शुरुवात की। दूसरे मैच मे एनआईवीएच ने १७ रन से फ़ूड ११ को हराकर जीत से आगाज किया। सचिव किरन सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कई विभागों की टीम खेल रही है।summary_scorecard_9743234Summary Scorecard 9743282
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, आई जी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल,अध्यक्ष उर्जा कप कमेटी श्री प्रखर प्रकाश मिश्रा,सचिव किरण सिंह, दलजीत सिंह, कमल दीपक गोयल,अंकुर लटवाल, मनीष गुरंग,अनूप छेत्री आदि मौजूद रहे ।
ऊर्जा कप मे विभिन्न विभाग की २० टीम द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *