देहरादून: पटेलनगर में एक स्पा सेंटर में अतिरिक्त सर्विस के नाम पर देह व्यापार का मामला सामने आया है। राज्य महिला आयोग को शिकायत मिलने पर एक टीम ने यहां स्टिंग आपरेशन किया। जिसमें पाया गया कि स्पा सेंटर में 500 रुपये एंट्री फीस और 2000 रुपये एक्स्ट्रा सर्विस के लिए मांगे जा रहे थे। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली में दोनों स्पा सेंटरों के मालिक गुरमीत कुमार निवासी सहजवा सहारनपुर उत्तर प्रदेश और ग्राहक अमित कुमार निवासी नयां गांव सेवलाकलां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्पा सेंटर के अंदर बने छह केबिन की चेकिंग की गई तो वहां से अमित कुमार और एक महिला बाहर निकली जोकि आपत्तिजनक स्थिति में थी। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि स्पा सेंटर के मालिक सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक अन्य स्पा सेंटर का चालान किया गया।