देहरादून : 31 जुलाई 2023 (दिन सोमवार) को राजकीय इंटर कॉलेज बुरासखंडा में बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को धरातलीय स्वरूप प्रदान करते हुए वॉर्ड नंबर 01, मालसी के पार्षद श्री सुमेंद्र सिंह बोहरा “सुशांत” जी ने विद्यालय से 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः ₹11000 व ₹5100 की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं को संदेश देते हुए सुमेंद्र सिंह बोहरा “सुशांत” ने कहा की छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि का श्रेय निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के परिश्रम के साथ ही उनके अभिभावकों व शिक्षकों को भी जाता है।
उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में किया गया परिश्रम कभी भी जाया नही जाता। आज का परिश्रम कल स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करता हैं।
➤ कार्यक्रम में विद्यालय से 10 वीं की परीक्षा में प्रदेश में 9वां स्थान ग्रहण करने वाले पीयूष कुमार जी को ₹11000 की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
➤ कार्यक्रम में विद्यालय से 10 वीं की परीक्षा में प्रदेश में 10वां स्थान ग्रहण करने वाली कुमारी मानसी जी को ₹11000 की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
➤ कार्यक्रम में विद्यालय से 12 वीं की परीक्षा में प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कुमारी अर्पिता को ₹11000 की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
➤ कार्यक्रम में विद्यालय से 12 वीं की परीक्षा में प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंकित कुमार को ₹11000 की प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
➤ इसके साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय से 12 वीं की परीक्षा में प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कुमारी अर्पिता को ₹5100 की विशेष प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
कार्यक्रम में विद्यालय के गणमान्य गुरुजनों व छात्र छात्राओं के अतिरिक्त सामाजिक कार्यकर्त्ता – रोहित क्षेत्री, निशांत कुमार, प्रियांश छाबड़ा, जगपाल गुसाईं, नवीन शाह, मनोज कुमार, सुरेश कुमार व अन्य उपस्थित रहे।