Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot
विशेष बच्चों के लिए मुस्कान बना श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर - मोनाल एक्सप्रेस

विशेष बच्चों के लिए मुस्कान बना श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने चैशायर होम्स में लगाया शिविर

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून ने चैशायर होम्स, प्रीतम रोड, डालनवाला में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सेवा की मिसाल पेश की। शिविर में विशेष बच्चों सहित कुल 105 मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का नि:शुल्क लाभ उठाया।

शिविर का शुभारंभ चैशायर होम्स के चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश पाठक ने किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज सदैव समाज के कमजोर वर्गों और विशेष बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। यह शिविर भी उसी सेवा भावना का सशक्त उदाहरण है।

शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी आवश्यक जांचें नि:शुल्क कीं और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां वितरित कीं।

मेडिसिन विभाग के डॉ. साहिल गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ. सिमरन डांग, ईएनटी विभाग की डॉ. दीक्षा लोहानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पलाश बाउड़ी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद शाबान ने मरीजों को विस्तृत परामर्श दिया।

इस शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर गौड़, जनसंपर्क अधिकारी दिनेश रतूड़ी के साथ-साथ चैशायर होम्स के चेयरमैन डॉ. वेद प्रकाश पाठक, सचिव प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षिका ममता गुप्ता, डॉ. जितेंद्र नाथ कल्हन और भूपेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।

यह शिविर न केवल उपचार का माध्यम बना, बल्कि विशेष बच्चों के चेहरों पर मुस्कान भी लाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *