देहरादून : चारधाम दर्शन के लिए आए कुछ तीर्थ यात्रियों के साथ हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर परिसर में कुछ दुकानदारों ने अभद्रता कर पीट दिया। तीर्थ यात्रियों का आरोप है कि दुकानदारों ने पहले तो जबरन प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। जब उन्होंने मना किया तो उनकी पिटाई कर दी। उन्होंने कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, राहुल चौकरने निवासी रतिन सीटी सेक्टर (A) बैतूल मध्य प्रदेश में शासकीय सेवा में कार्यरत हैं। वह परिवार के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर आए हैं। मनसा देवी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो परिसर में 10-12 दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया और जबरन प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। मना करने पर दुकानदारों ने मिलकर उन्हें और उनके भाई को पीट दिया। उनके सिर में चोट आई है। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::https://thegrandviewresort.in/https://thegrandviewresort.in/
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811