देहरादून : उत्तराखंड में देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला में 7 माह की बच्ची की पानी की टंकी में डूबकर मौत हो गई। पति ने सहसपुर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने उसकी पत्नी के खिलाफ गैरइरादतन की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। उसकी पत्नी ही बेटी को पानी की टंकी के पास ले गई थी। बताया जा रहा है कि बेटी बीमार चल रही थी। महिला का साढ़े तीन साल का बेटा भी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पति का आरोप है कि महिला बेटी के इलाज के लिए झाड़ फूंक का भी सहारा ले रही थी। किसी तांत्रिक ने उसे ताबीज दिया था। पानी की टंकी के पास वह बेटी को झाड़ फूंक के लिए ही ले गई थी। तभी बच्ची टंकी में गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह बात उसने किसी को नहीं बताई। पति जब सो के उठा तो उसने बेटी को ढूंढा तो वह टंकी में मिली। अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।