हरिद्वार का दंपत्ति दून और मसूरी में चला रहा था सैक्स रैकेट, पुलिस ने किया गिरफ्तार, युवतियों को मुक्त कराया

आरोपी।
आरोपी
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जिस्मपरोशी का धंधा भी खूब चल रहा है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि लगातार पकड़ में आ रहे मामले खुद बयान कर रहे हैं। मंगलवार को राजपुर के पॉश इलाके में सेक्स रैकेट पकड़ा गया। जिसमें दंपती ही इसका संचालन कर रहे थे। दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके कब्जे से दो युवतियों को मुक्त भी कराया गया। राजपुर थाना प्रभारी जितेंद्र चौहान के अनुसार, थाना राजपुर पुलिस व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। उसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो कुछ मामला संदिग्ध पाया गया। कार में पीछे बैठी दो युवतियों के बारे में पूछा गया तो दोनों बगलें झांकने लगी। उनमें कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक संदीप अग्रवाल ने बताया कि वह तथा उसके साथ बैठी उसकी पत्नी सपना अग्रवाल देहरादून में देह व्यापार के लिए महिलाओं और युवतियों को सप्लाई करते हैं। पीछे बैठी दोनों युवतियों को वह मसूरी ले जा रहे थे। वाहन में कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला। युवतियों ने बताया कि वह मजबूरी के कारण यह काम कर रही थीं। आरोपित संदीप अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार और उसकी पत्नी
सपना अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दोनों युवतियों को मुक्त कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *