Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388
संतोष ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम में चुने गए देहरादून फुटबाल एकेडमी के आयुष बिष्ट , अनुज और अक्षय थापा - मोनाल एक्सप्रेस

संतोष ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम में चुने गए देहरादून फुटबाल एकेडमी के आयुष बिष्ट , अनुज और अक्षय थापा

देहरादून : देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच ( अनगिनत इंटरनेशनल / नेशनल / स्टेट अवार्ड से सम्मानित, पूर्व नेशनल खिलाडी / कोच /रेफरी, नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट, उत्तराखंड आंदोलनकारी, पूर्व विधायक प्रत्याशी, उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के कर्रेंट अफेयर्स मे नाम दर्ज, खेल के विकास के लिए जीवन समर्पित, स्पोर्ट्स मे डॉक्टर पी एच डी से सम्मानित डॉ विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा 25 सालों से किए जा रहे हजारों खिलाडी, कोच और रेफरी को नेशनल और इंटरनेशनल तक पहुंचाने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है
रावत की देहरादून फुटबाल एकेडमी जो 13 सालों से चल रही है से अक्टूबर माह2023 मे 77वी संतोष ट्रॉफी सीनियर नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप जो पंजाब मे आयोजित हो रही है उसमे डी एफ ए के तीन खिलाडी जो देहरादून से है जिसमे आयुष बिष्ट – फॉरवर्ड, अक्षय थापा – स्टॉपर लेफ्ट बेक, तनुज – स्टॉपर की भूमिका के लिए चुने गए, रावत ने बताया की इन्होने फुटबाल की बारीकीया, कोचिंग देहरादून फुटबाल एकेडमी के हेड कोच के द्वारा सीखी थी ज़ब ये छोटे थे तब डी एफ ए के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट और अन्य टूर्नामेंट मे खेलकर अपना जलवा बिखेरा था तीनो होनहार खिलाडी थे आयुष, अनुज और अक्षय ने तो 2014, 15,16, 17,18 मे डी एफ ए को कई टूर्नामेंट भी जिताए थे
तीनो खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की थी बचपन मे जो रंग लाई, आज उनको देश की इतनी बड़ी प्रतियोगिता के लिए चुना गया, रावत ने तह दिल से धन्यवाद दिया उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अख्तर अली, मुख्य चयनकर्ता देवेंद्र सिंह बिष्ट, टीम कोच जतिन बिष्ट का की इस साल आपने स्टेट की बेहतरीन टीम को चुना है और अभी तक दो मैच जीत चुकी है जिसमे सिक्किम को 1-0 से हराया,पंडिचेरी को 7-1 से हराया और आज दादर नगर हवेली को 2-0 से हराकर कर तालिका मे टॉप पर है दोनों गोल कप्तान शैलेन्द्र सिंह नेगी ने मारे, एकेडमी के आयुष बिष्ट ने पंडिचेरी पर दो गोल मारे थे उत्तराखंड टीम ने सबका मुँह बंद किया बेहतरीन खेल दिखाकर, रावत ने कहाँ की मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है हाँ हैं तो सिस्टम से और व्यक्ति विशेष से नहीं कियुकी हमारा राज्य खेल फुटबाल है और इसके विकास के लिए हमने नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, जमीन बेचीं, जेल गया, शोषण सहा और कई बार घायल हुवा लेकिन हार नहीं मानी 25 साल से लगातार खेलो के विकास के लिए लगा हु
आज ख़ुशी मिलती है ज़ब खिलाडी को उचित मुकाम मिलता है
रावत ने शुभकामनायें दी है एकेडमी के आयुष बिष्ट, अक्षय थापा और अनुज को और कहाँ आप आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो शीघ्र इंडिया टीम मे आ सकते हो, रावत का भतीजा अंकित रावत भी खेल रहा है मिडफील्डर की भूमिका मे
उत्तराखंड टीम के अभी तीन मैच होने है मिजोरम, सर्विसेज, अंडमान निकोबार, से
उम्मीद है उत्तराखंड की टीम पहली बार क्वालीफाई करेगी और फाइनल राउंड तक पहुंचेगी
रावत आज भी हजारों बच्चों को देहरादून फुटबाल एकेडमी के माध्यम से कोचिंग देकर निश्वार्थ भाव से उनका भविष्य बना रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *