बेटी की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

  देहरादून : देहरादून के दून अस्पताल में 18 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर वहां जमकर हंगामा किया। किशोरी इमरजेंसी में भर्ती थी। समाल्टा के गोपाल के अनुसार, उनकी बेटी को बुखार आदि की शिकायत थी। पहले वह उसे विकासनगर के लेमन अस्पताल ले गए। लेकिन वहां बेड न मिलने पर उसे दून अस्पताल रेफर किया गया। मंगलवार रात बेटी को दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।तब तक उसकी स्थिति सामान्य थी।आरोप लगाया कि किशोरी के बगल के बेड पर एक पॉइजनिंग का मरीज भर्ती था। उसे लगने वाला इंजेक्शन स्टाफ ने किशोरी को लगा दिया। उसके मुंह से खून आने लगा और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। उन्हें बताए बिना शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया। पुलिस ने परिजनों को शांत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *