वेबसीरीज देख दो युवकों ने तमंचा दिखाकर राहगीर को लूटा

देहरादून: फिल्मों का युवाओं पर बहुत असर पड़ता है। कुछ लोग उन्हें मनोरंजन के रूप में लेते हैं और कुछ लोग फिल्म की कहानी को असल जीवन में फिट करने की सोचते हैं। लेकिन अगर हम अपराधिक रास्ते पर चलते हैं तो इसका अंजाम बहुत बुरा होता है। देहरादून में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें वेब सीरीज देख दो युवकों ने तमंचा दिखाकर एक युवक से मोबाइल और पर्स लूट लिया। रायपुर थाना पुलिस ने दोनों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनमे एक किशोर है।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को बाइक सवार दो युवकों ने कुलदीप सिंह निवासी ग्राम हेतलपुर सरसावा, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी मन्दाकिनी विहार, सहस्त्रधारा रोड रायपुर सहस्त्रधारा रोड से तमंचा दिखाकर उनका फोन तथा पांच हजार रूपये लूट लिये। तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों व अन्य स्थानों पर लगे लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को सहस्त्रधारा रोड मुख्य मार्ग से आरोपित विक्रम सिंह निवासी थाना झाले जिला दरभंगा विहार वर्तमान पता राजीव नगर कण्डोली रायपुर व एक अन्य नाबालिग को पकड़ लिया।   घटना में इस्तेमाल तंमचा, लूटी गई धनराशि, एक मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल बरामद की गई। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नशे की पूर्ति के लिये लूट की घटना को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के लिए पहले उन्होंने एक वेब सीरिज देखी। इसी तर्ज पर उन्होंने लूट की।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *