देहरादून: देहरादून जिले के जौनसार बावर क्षेत्र में लोगों को अभी भी सड़क मार्ग के लिए जूझना पड़ रहा है। कंडमाण क्षेत्र के लोगों ने मीनस-अटाल मार्ग के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण की मांग को लेकर हरिपुर-क्वानू-मीनस मार्ग पर पाटन में चक्का जाम लगाया। लोगों ने कहा कि वह कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चक्का जाम के कारण मार्ग पर आवागमन मंगलवार सुबह से बाधित हो गया है। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर तक वह सड़क पर धरने में बैठे रहे।