

उसके बाद बेटी के माता पिता ने पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना दी। इसके बाद डोईवाला कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्रा से पूछताछ की। छात्रा ने बताया कि उसे पढ़ाई से संबंधित इंटरनेट से कुछ जानकारी चाहिए थी तो संस्थान के निदेशक / प्रबंधक रिटायर्ड मेजर ललित सिंह ने उसे मोबाइल दिया। मोबाइल में बैटरी कम थी, इस पर ललित सिंह ने कहा कि वह उसके आवास पर आकर मोबाइल चार्ज कर वहीं अपनी पढ़ाई कर सकती है। आवास संस्थान परिसर में ही है। आरोप है कि जब वह वहां मोबाइल चार्ज करते हुए इंटरनेट में सर्च करने लगी तो ललित सिंह ने उससे अश्लील हरकत की।
