गणतंत्र दिवस पर बाल शिक्षा सदन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ रंगारंग कार्यक्रम

 देहरादून : देश में कोई भी खास उत्सव हो, बड़कोट के लोग खुशियां साझा कर उसे और अधिक विशेष बना देते हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी खास नजारा दिखा। बाजारों में तिरंगा झंडा खरीदने वालों की होड़ लगी रही। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में इलाके के विभिन्न स्कूल, कालेज, बाजार, रिहायशी इलाकों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बाल शिक्षा सदन स्कूल बड़कोट (उत्तरकाशी) में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका के वार्ड नम्बर 5 में स्थित बाल शिक्षा सदन स्कूल में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि नौगाँव ब्लॉक के जेष्ठ उप प्रमुख किशन सिंह राणा , विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला और विद्यालय के प्रबंधक श्रीमती उषा थपलियाल व प्रधानाचार्या कामेश शाह ने विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडलों का अवलोकन करने से पहले सरस्वती प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जबकि विद्यालय के व्यवस्थापक सुनील थपलियाल ने  ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। छात्रों ने भाषण, कविता, लोक नृत्य में रवांई, जौनपुर, जौनसारी ,हिमाचली, पंजाबी लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया। इस मौके पर जेष्ठ प्रमुख किशन सिंह राणा, उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला, प्रबंधक श्रीमती उषा थपलियाल, प्रधानाचार्य कामेश शाह, विजय कुमार, नितेश नौटियाल, निरीश, विपिन रावत, नव प्रभात, कृष्णा, नितिका, दीपिका, मधुबाला,पूनम ,सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे।

इसी क्रम में नगर के न्यू होली लाइफ ,न्यू सुमन ग्रामर स्कूल, हिलग्रीन स्कूल,हिमालय चिल्ड्रन अकादमी, राजेन्द्र मेमोरियल, राजकीय इंटर कालेज ,बालिका इंटर कालेज, सरस्वती विधा मंदिर, शिशु मंदिर, हंस पब्लिक स्कूल,मॉडल स्कूल,गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *